Saturday, August 23, 2008

तुम जो कर रहे थे अभी ......



तुम जो कर रहे थे अभी ,क्या वो काम बाकी है ।
हो गया बदनाम बहोत ,बस थोडी नाम बाकी है ॥

फुर्सत मिले तो फ़िर से इस तरफ़ चले आना ,
गर्दिश में हूँ,तलब है,आखिरी अंजाम बाकी है ॥

जो भी था पास मेरे वो बाँट दी ज़माने में ,
तुम भी आवो,ले जावो ,तुम्हारा इनाम बाकी है ॥

वो कौन था जिसने खोदी थी कब्र की मिट्टियाँ ,
उससे कहो ठहरे अभी ,बस थोडी काम बाकी है ॥

खुदा भी सोंच के गुम है ,ये किसका ज़नाजा है ,
जहाँ हसीनाएं शामिल है ,क्या वहां इंतकाम बाकी है ॥

मैं पी के लड़खाधाया भी नही और तुमने "अर्श"
कहदिया रिंद कोई और है ,ये उसका जाम बाकी है ॥

प्रकाश "अर्श"
२३/०८/२००८

8 comments:

  1. बहुत अच्छा। जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  2. वाह भई वाह! अर्श साहब क्या बात है!

    ReplyDelete
  3. तुम जो कर रहे थे अभी ,क्या वो काम बाकी है ।
    हो गया बदनाम बहोत ,बस थोडी नाम बाकी है ॥
    "really very interesting to read this poem, vo kehten hain na kee "badnam hue to kya, naam to hoga" great expressions"

    Regards

    ReplyDelete
  4. तुम जो कर रहे थे अभी ,क्या वो काम बाकी है ।
    हो गया बदनाम बहोत ,बस थोडी नाम बाकी है ॥

    pahli line main hi qtl kar diya apne to...
    bdhai

    ReplyDelete
  5. meet jee,seema gupta jee,aur nazar sahab thnx for these comments......

    regards
    "Arsh"

    ReplyDelete
  6. अर्श जी इस रचना के लिए क्या कहूं ..एक एक लफ्ज़ एक एक शेर माशाल्लाह

    तुम जो कर रहे थे अभी ,क्या वो काम बाकी है ।
    हो गया बदनाम बहोत ,बस थोडी नाम बाकी है ॥
    क्या बात है !.....

    वो कौन था जिसने खोदी थी कब्र की मिट्टियाँ ,
    उससे कहो ठहरे अभी ,बस थोडी काम बाकी है ॥
    इस पर कमेन्ट करते समय उंगलिया अकड़ गयी ......
    कोई शब्द नहीं हैं जो इन सार्थक पंक्तियों पर लिखे जा सके

    खुदा भी सोंच के गुम है ,ये किसका ज़नाजा है ,
    जहाँ हसीनाएं शामिल है ,क्या वहां इंतकाम बाकी है ॥
    गजब की शायरी और परिपक्वता देखने को मिली

    ReplyDelete
  7. अर्श जी इस रचना के लिए क्या कहूं ..एक एक लफ्ज़ एक एक शेर माशाल्लाह

    तुम जो कर रहे थे अभी ,क्या वो काम बाकी है ।
    हो गया बदनाम बहोत ,बस थोडी नाम बाकी है ॥
    क्या बात है !.....

    वो कौन था जिसने खोदी थी कब्र की मिट्टियाँ ,
    उससे कहो ठहरे अभी ,बस थोडी काम बाकी है ॥
    इस पर कमेन्ट करते समय उंगलिया अकड़ गयी ......
    कोई शब्द नहीं हैं जो इन सार्थक पंक्तियों पर लिखे जा सके

    खुदा भी सोंच के गुम है ,ये किसका ज़नाजा है ,
    जहाँ हसीनाएं शामिल है ,क्या वहां इंतकाम बाकी है ॥
    गजब की शायरी और परिपक्वता देखने को मिली

    ReplyDelete
  8. वो कौन था जिसने खोदी थी कब्र की मिट्टियाँ ,
    उससे कहो ठहरे अभी ,बस थोडी काम बाकी है ॥

    ^ kitna meaningfull hai ye... hame aap ko shukriya kahna chahiye ki itna accha apane likha aur hame ye padhne ka mauka mila... aissa mauka baar baar mile ...

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...