Tuesday, November 10, 2009

नथ का मोती इस कदर चमका हुआ ...

एक बार फ़िर आप सभी के पास हाज़िर हूँ ...कुछ खास भूमिका बनाये बगैर आप सब के बीच ग़ज़ल को छोड़ रहा हूँ पुचकारिये दुलारिये और अगर प्यार और आर्शीवाद के काबिल है तो प्यार और आर्शीवाद भी जरुर दें खूब बिलेलान होकर .... मतले का मिसरा सानी में सहायक भूमिका में बहन कंचन जी का थोड़ा बहुत हाथ है, मगर जान और साँस फूंकी है परम आदरणीय गूरू देव श्री पंकज सुबीर जी ने ........ मगर सबसे पहले उस नायाब कहानी को जरुर पढ़ें ...साहित्य जगत में धूम मचाने वाली कहानी ....... महुआ घटवारिन
एक शाम जब दर्पण का मैंने अपहरण किया


बह' .... २१२२-२१२२-२१२


रिश्ते नातों का यही किस्सा हुआ
रेत का घर रेत पर बिखरा हुआ

जब तलक रोका था तो कतरा था ये
बह पड़ा तो देखिये दरिया हुआ

रूठ कर जाते हो पर बतला तो दो
आपको किस बात का गुस्सा हुआ

तिनके तिनके से बनाया घोसला
टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ

फन मेरा जो दिख रहा है आजकल
सब बुजुर्गों से है ये सीखा हुआ

देखकर सूरज भी शरमा जाएगा
नथ का मोती इस कदर चमका हुआ

कैसे कह दूँ अजनबी अब उसको मैं
अजनबी जो था वही अपना हुआ

मेरे चेहरे को पढा कब आपने
प्यार का ख़त उसपे था लिक्खा हुआ


प्रकाश'अर्श'
१०/११/२००९

67 comments:

  1. मुझे तो ये समझ नहीं आ रही कि किस किस शेर की तारीफ करूँ मुझे तो आज तक की गज़लों मे ये लाजवाब गज़ल लगी। अभी ये कमेन्ट नहीं है कमेन्ट के लिये बाद मे आती हूँ बस पढ कर अपनी खुशी नहीं रोक सकी इस लिये दो शब्द कह कर जा रही हूँ दोपहर को आती हूँ आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  2. रेत का घर रेत पे बिखरा हुआ
    ............................
    टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ

    बहुत बढ़िया ...बढ़िया ग़ज़ल

    ReplyDelete
  3. सुन्दर, पहला शेर बहुत पसंद आया !

    ReplyDelete
  4. देखकर सूरज भी शरमा जाएगा
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ....ultimate....

    ReplyDelete
  5. जब तलक रोका था तो कतरा था ये,
    बह पड़ा तो देखिये कतरा हुआ।


    हम्म्म्म्..... ये तो मेरे मन की बात है.....!!!!!

    ReplyDelete
  6. वाह भाई आपका तो हर शेर हर शब्द बोलता है आपने अपनी कला को खूब निखारा है इन शब्दों से.........



    माफ़ी चाहूंगा स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण काफी समय से आपसे अलग रहा

    अक्षय-मन "मन दर्पण" से

    ReplyDelete
  7. तिनके तिनके से बनाया घोंसला /टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ ....हर शेर लाजवाब है ...यह बहुत पसंद आया शुक्रिया इस खूबसूरत गजल को शेयर करने के लिए

    ReplyDelete
  8. badhai arsh sahb!iss gazal ka to her sher mukkammal hai.wah ke siwa kya kahun.agar aap dusron ke bhi blog dekhte hain to meri new post per bhi nazar daliyega.shukriya.

    ReplyDelete
  9. mind blowing and very nice poetry

    ReplyDelete
  10. जब तलक रोका था तो कतरा था ये
    बह पड़ा तो देखिये दरिया हुआ

    सुभान अल्लाह...क्या खूब कहा ....हीरा आदमी हो यार ..

    ReplyDelete
  11. जब तलक रोका था तो करता था ये .........
    क्या खूब कहा है प्रकाश जी ....... अक्सर दर्द का आवेग बहूत तेज़ होता है ..........

    रूठ कर जाते हो पर बतला तो दो ......
    अगर इतनी आसानी ले वो बतला दें तो रूठने को हसीन अदा कोई क्यों कहेगा .......

    सब शेर कमाल के हैं ............ और दर्पण जी और आप तो कमाल के दिख रहें हैं ........

    ReplyDelete
  12. अच्‍छी ग़ज़ल अच्‍छे शेर । देर आयाद दुरुस्‍त आयद । कम लिखो अच्‍छा लिखो ।

    ReplyDelete
  13. जब तलक रोका था तो कतरा था ये ... बहुत ही खूबसूरत शब्‍द रचना, हर शेर एक से बढ़कर एक, बधाई के साथ शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  14. jab talak .... dariya hua
    bahut achchhe sher, bahut achchhi ghazal

    ReplyDelete
  15. sunder but this one is my fav
    "रूठ कर जाते हो पर बतला तो दो
    आपको किस बात का गुस्सा हुआ ॥"

    ReplyDelete
  16. सन्डे था...
    जब हमारे हिंद-युग्म की मीटिंग में होने के कारण आप अकेले jhon का किडनेप करने में कामयाब हो गए

    वरना वरना इस फोटू में हम भी होते ....

    तो jhon ने अपनी शेव कम करा ही ली....
    रेड & ब्लैक का काम्बिनेशन ....!!
    एनलार्ज करके देखने में अलग ही मजा है....

    और हाँ,
    देख कर सूरज भी शर्मा जाएगा..
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ...


    ये शे'र फिर शक paidaa कर rahaa है बालकनी waali कविता par...

    kanagan वाले शे;र par...

    ReplyDelete
  17. सन्डे था...
    जब हमारे हिंद-युग्म की मीटिंग में होने के कारण आप अकेले jhon का किडनेप करने में कामयाब हो गए

    वरना वरना इस फोटू में हम भी होते ....

    तो jhon ने अपनी शेव कम करा ही ली....
    रेड & ब्लैक का काम्बिनेशन ....!!
    एनलार्ज करके देखने में अलग ही मजा है....

    और हाँ,
    देख कर सूरज भी शर्मा जाएगा..
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ...


    ये शे'र फिर शक paidaa कर rahaa है बालकनी waali कविता par...

    kanagan वाले शे;र par...

    ReplyDelete
  18. कैसे कह दूँ अजनबी अब उसको मैं
    अजनबी जो था वही अपना हुआ ॥

    मेरे चेहरे को पढा कब आपने
    प्यार का ख़त उसपे था लिक्खा हुआ ॥

    bahut uttam , sabhi sher behatareen,padh kar bhala laga. shubhkaamnayen.

    ReplyDelete
  19. ैअरे ये दर्पन है? मुझे तो कोई लडकी लग रही है सिर के उपर रिबन बाँध रखा है? वाह बेटा हमे बताया ही नहीं हा हा हा ।
    मेरे चेहरे को पढा कब आपने
    प्यार का ख़त उसपे था लिक्खा हुआ ॥
    मुझे to पहले ही शक था कि बेटा अब ग्या काम से
    देख कर सूरज भी शर्मा जाएगा..
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ...

    ReplyDelete
  20. ये क्या हो रहा है ापने आप आधा कमेन्त पुब्लिश हो जाता है इसे देखो

    ReplyDelete
  21. तो मैं क्या कह रही थी? हाँ
    देख कर सूरज भी शर्मा जाएगा..
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ...
    कहीँ तुम तो नहीं शःार्मा गये थे?????????? मेरा बेटा शर्मीला है न
    कैसे कह दूँ अजनबी अब उसको मैं
    अजनबी जो था वही अपना हुआ ॥
    वाह वाह बधाई और बहुत बहुत आशीर्वाद इस शेर के लिये।
    "रूठ कर जाते हो पर बतला तो दो
    आपको किस बात का गुस्सा हुआ ॥"
    ये बात समझने की होती है पूछने की नहीं शेर लाजवाब है
    जब तलक रोका था तो कतरा था ये
    बह पड़ा तो देखिये दरिया हुआ
    इस के लिये निशब्द हूँ बहुत खूब । वैसे ये पूरी गज़ल ही मुझे बहुत अच्छी लगी बाकी के शेर भी लाजवाब हैं । नकल मारती हूँ । बहुत बहुत आशीर्वाद और सुबीर जी को बधाई तुम्हें तराशने के लिये

    ReplyDelete
  22. ab aap vakai acchaa likhne lage-bdhyee
    shyam skha shya

    ReplyDelete
  23. achchhi ghazal hai sabhi sher lazabaab.tinke tinke se banaya ghosala toot kar bikhara to tinka hua bahut sunder sher badhai ho Arsh ji.
    Chandrabhan Bhardwaj

    ReplyDelete
  24. अहा! बेमिसाल है प्रकाश मियां...बेमिसाल !!

    मतला ही कहर ढ़ा रहा है, फिर दूसरे शेर के अंदाज़े-बयां के क्या कहने। पुरानी बात लेकिन "अर्शाना" अंदाज़...old wine in new bottle का टेस्ट ही अलग हो जाता है। दिल से दाद इस खास शेर पर!

    ...और ये शेर तो हाय रेssss "फन मेरा जो दिख रहा है आजकल/सब बुजुर्गों से है ये सीखा हुआ"...मुनव्वर राना की झलक दिखलाता हुआ कि मन करे मेरा उफ़्फ़्फ़्फ़्फ़! लेखनी अपने चरम पर है दोस्त तुम्हारी, इतनी कि जलन हो रही है।

    फिलहाल इतना ही, एक-दो शेर और हैं तारीफ़े-काबिल...लेकिन अलग से आता हूँ। एक ही टिप्पणी में इतनी तारीफ़ से फट न जाये ये कमेंट-बाक्स- उसका भी तो ख्याल रखना पड़ेगा?

    ReplyDelete
  25. bahut hi achchee ghazal kahi hai Arsh.
    Sabhi sher ek se ek!
    Akhiri sher khaas pasand aaya.

    yah aap ki behtreen ghazalon mein shamil ho gayee hai.

    ReplyDelete
  26. 'रिश्ते नातों…'
    'जब तलक…'
    'तिनके तिनके…'
    एक से बढ़ कर एक। बधाई। हाँ! छठवां शेर अच्छा होते हुए भी बाकी ग़ज़ल के मिजाज़ से मेल खाता सा नहीं लगता।

    ReplyDelete
  27. Ek aashiyaan bikhra hua..lekin ant padhke achha laga...ek ajnabi apna to hua...! Yaa apna-sa laga..

    ReplyDelete
  28. Ek aashiyaan bikhra hua...lekin jo ajnabi tha apna hua...udasi ke saath ek ummeed ki kiran..
    Behtareen ashar hain..!

    ReplyDelete
  29. GAZAL ACHCHHEE LAGEE HAI.AAP KHOOB UNNTI KAR
    RAHE HAIN.KAHTE HAIN KI 7 SHERON
    WAALEE GAZAL MEIN 3 SHER HEE ACHCHHE HON TO
    GAZAL KAAMYAAB HAI LEKIN EKAADH SHER KO CHHOD
    KAR AAPKE SABHEE SHER UMDAA HAIN.BADHAAEE AUR
    SHUBH KAMNA.

    ReplyDelete
  30. वाह!
    ये बहर तो मुझे वैसे भी बहुत पसंद है और आपने जिस खूबसूरती से अपने जज़्बात लफ़्ज़ों में ढाले हैं, सराहनीय हैं. बेहद नफ़ीस खयालात हैं. तगज़्ज़ुल की दृष्टि से आखिरी शेर में हलकी से गुंजाइश है. वैसे सही बात यह है कि ग़ज़ल में आनंद आगया.
    महावीर शर्मा

    ReplyDelete
  31. sahi likha hai aapne.... hmm...
    "फन मेरा जो दिख रहा है आजकल
    सब बुजुर्गों से है ये सीखा हुआ ॥"

    achhi ghazal hai bhaiya...

    ReplyDelete
  32. अर्श जी सभी शे'र नायब हैं .....ये तो छू गया ...

    .तिनके-तिनके से बनाया घोंसला
    टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ

    वाह ....लाजवाब.....!!

    देखकर सूरज भी शरमा जाएगा
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ

    ओये होए ....नथ पहनती है क्या .....????

    जब तलक रोका था तो कतरा था ये
    बह पड़ा तो देखिये दरिया हुआ

    सुभान अल्लाह........!!

    " ऐ जी.".... गज़ब ढा दिया आपने तो ..... !!!!!!

    ReplyDelete
  33. सभी शेर खूबसूरत.....लाजवाब...बेमिसाल...धमाल...बवाल...etc.etc.
    लेकिन मेरा बचवा सबसे खूबसूरत...
    आपका शुक्रिया.....बचवा का अपहरण आपने किया...
    वर्ना ये तस्वीर हम कहाँ देख पाते.....
    आप भी dashing लग रहे हैं...
    लेकिन बचवा से कम....आई ऍम सॉरी !!

    जय हिंद....

    बचवा की aDaDi...

    ReplyDelete
  34. रिश्ते नातो को निभाना यकीनन बहुत मुश्किल है. बहुत बार हम भ्रम मे जी रहे होते है.
    डा कुवर बेचैन कहते है -
    जिनके लिये रातो मे घुट घुटकर रोते है
    वो अपने सिफ़िस्ता मे आराम से सोते है

    हर शेर आपकी गज़ल का बेशकीमती है

    ReplyDelete
  35. तिनके तिनके से बनाया घोंसला
    टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ

    क्या कहूँ अर्श भाई...हैरत में पढ़ गया हूँ...किन लफ्जों में इस ग़ज़ल की तारीफ़ करूँ???. गुरुदेव पारस पत्थर ही हैं जो अपने स्पर्श मात्र से ग़ज़ल को स्वर्णिम बना देते हैं...लेकिन इस में आपका हुनर भी कोई कम नहीं...नींव मजबूत न हो तो कोई भी कुशल कारीगर उसपर खूबसूरत इमारत नहीं बना सकता...आप को पढता रहता हूँ और देख रहा हूँ की अब आपकी कलम बेहद खूबसूरत अशार कहने लगी है...मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें..
    आप की ये ग़ज़ल मेरी नज़र से कैसे चूक गयी...पता नहीं ..लेकिन इस देरी से आने के लिए शर्मिंदा हूँ...आपने याद दिलाया इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया...

    नीरज

    ReplyDelete
  36. बहुत खूब लिखा है आपने..

    हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  37. वाह अर्श जी वाह.... खूब शेर निकाले हैं आपने... बधाई..

    ReplyDelete
  38. ''अर्श'' पे जगमग तारे देखे तो हमको मालूम हुआ.
    और भी हैं फनकार बहुत 'शाहिद' गज़लों की दुनिया में..
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    ReplyDelete
  39. जब तलक रोका था तो कतरा था ये
    बह पड़ा तो देखिये दरिया हुआ ॥

    waah waah

    रूठ कर जाते हो पर बतला तो दो
    आपको किस बात का गुस्सा हुआ ॥

    तिनके तिनके से बनाया घोसला
    टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ ॥

    bahut sach

    फन मेरा जो दिख रहा है आजकल
    सब बुजुर्गों से है ये सीखा हुआ ॥

    ahaaaaaaa ye pate ki baat hai

    देखकर सूरज भी शरमा जाएगा
    नथ का मोती इस कदर चमका हुआ ॥

    कैसे कह दूँ अजनबी अब उसको मैं
    अजनबी जो था वही अपना हुआ ॥

    kya baat hai
    मेरे चेहरे को पढा कब आपने
    प्यार का ख़त उसपे था लिक्खा हुआ ॥

    bahut khoobsurat gazal

    ReplyDelete
  40. Muflis to Arsh
    @ अर्श भाई .....
    इतनी खूबसूरत ग़ज़ल ....
    और मैं इतनी देर से आ पाया पढने को ):

    देख कर सूरज भी शरमा जाएगा
    नथ का मोती इस क़दर चमका हुआ

    इस शेर की चमक सूरज-चाँद की
    रौशनी से कहीं ज्यादा फ़ैल रही है ....और
    जो हरकीरत जी ने कहा ....
    "ओये...होए...नथ पहनती है कया....!!"
    ठीक ही कहा

    मन के नफ़ीस खयालात को बहुत ही
    खूबसूरत अल्फाज़ मैं ढालने का हुनर
    साफ़ झलक रहा है

    जब तलक रोका था तो क़तरा था ये
    बह पडा तो देखिये दरिया हुआ

    इस शेर पर तो जान निसार ......
    जाने कितने दिलों मैं छिपी बात को
    कह डाला है आपने जनाब ....
    हासिल-ए-ग़ज़ल शेर है
    बस ...इसी तरह क़हर ढाते रहो ....
    दर्पण और तुम्हारी तस्वीर देख कर अंदाजा हो
    रहा है कि......
    'बात क्या-क्या हुई , शाम कैसे कटी..."

    ढेरों दुआओं के साथ ,,,
    'मुफलिस'

    ReplyDelete
  41. ओये होए .....जी तुसीं ते अजे तक नथ का मोती उतारा ही नहीं......????

    ReplyDelete
  42. Mujhe maaf karna (jaanta hoon ki tum maaf nahi karte)

    (Baat teri soonunga nahi, Baat phir bhi kaho zindagi ki tarz par)

    ki itne dino se aapke (for that maater kisi bhi blog pe) comment nahi kar paiya Par padha kai baar hai ye aap bhi jaate hai.
    Ek to nimn she'r ki wajah se aur doosra pankaj sir aur meri pehli chaphi ghazal ke link tak jaane ke liye:

    "jab tak roka tha to katra tha ye.."
    chipka hua hai...

    un kuch sheron ki tarah....

    "Aji SunTe ho (kab release ho rahi hai?)" ya "ye kaise log hai?" ya "shukr hai tune mujhe hasiye main rakha..."

    na jaane kya baat hai is she'r main ki tarif ke liye agar kuch likhta hoon to sooraj ko diya dikhane wali baat ho jaiyegi...

    ek buri baat hoti hai is tarah ke she'r main ki kitni hi behterin ho ghazal baaki she'r baune lagte hai....

    (Wo science main padha tha ek concept shayad ohm's law tha ki urja jahan se utpaan hoti hai baad main usi kshrot ka virodh karne lag jaati hai)

    baaki aDaDi ne sahi kaha ye smart sa chora kaun hai apki photu main?

    ReplyDelete
  43. वैसे तो सब पंक्तियां ही अपने आप में अद्भुत है ………लेकिन घॊसले का बिखर कर फिर से तिनका हो जाना मन मोह गया !

    ReplyDelete
  44. अर्श भाई,इतनी दिक्कत तो मुझे कभी किसी पोस्ट पर कमेंट करने में नहीं हुई। कई दिनों से सिर्फ़ शब्द ढूंढ रहा हूं, तारीफ़ करने को....दिलोदिमाग पर छा जानेवाली लाजवाब गज़ल के लिये शुक्रिया।

    ReplyDelete
  45. फिर से आया था ग़ज़ल का लुत्फ़ लेने...हरकीरत जी की दूसरी टिप्पणी पढ़ कर हँसते-हँसते बुरा हाल है...

    ReplyDelete
  46. बहुत खूब, माशा अल्लाह.. मजा गया।

    ReplyDelete
  47. फन मेरा जो दिख रहा है आजकल
    सब बुजुर्गों से है ये सीखा हुआ ॥
    क्या बात है!!

    ReplyDelete
  48. तिनके तिनके से बनाया घोसला
    टूट कर बिखरा तो फिर तिनका हुआ ॥
    यही तो कडवी सच्चाई है और फिर ---
    देखकर सूरज भी शरमा जाये ----
    एहसासो और जज्बातो का सिलसिला सा लगा
    बहुत करीबी और बेहद खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  49. सुंदर अति सुंदर

    ReplyDelete
  50. इसे हम ग़ज़ल नहीं, दरिया-ए-नूर कहेंगे, प्यारे अर्श भाई। आपने एक एक शेर को इस तरह तराशा है जैसे ख़ूबसूरत हीरे हों। क्या बात है ! अहा! बुज़ुर्गों की बात करके जो नथ का मोती लगाया है न आपने, बस यही तो कमाल है अर्श। ग़ज़ल सजाना आपको आ ही गया। बहुत सुन्दर। तिनके वाले शेर ने तो .......ना ना कुछ न कहेंगे हम, नज़र लगेगी हमारे प्यारे भाई को। हा हा। अच्छा अर्श इस शेर को हम कैसा पढ़ते मालूम :-- देखिए
    तिनके तिनके से बनाया घोंसला
    टूट कर बिखरा, न फिर तिनका हुआ। कुछ बदला सा लगा न ?

    आपको ढेर सारी शुभकामनाओं सहित।
    आपके गुरूजी को सादर नमन और आभार। उनसे कहिए कभी कभार हमारे घर भी पधारा करें। क्या हम उनके स्नेह और सानिध्य के अधिकारी नहीं ?

    ReplyDelete
  51. arshji,
    Apaharan ke baad is gazal ka paardurbhav hua yaa pahle? baad me hua to bhai, ese apaharn roz kiya karo..ham to kahte he darpanji ko ghar hi rakh lo...kher.
    sach me maza aa gaya. chamtkrat hu aapke she'ro ki jadugari se.
    " fun mera jo....,
    kamal ka she'r he arshji, mujhe pata nahi kyu jab bhi bujurgo se prapt yaa unse li gai seekh par kuchh padhhne ko milta he..to sukoon milta he/ vese tamaam she'r bemisaal he.

    ReplyDelete
  52. लो जी हम तीसरी बार आ गए ....और ये नथ का मोती अभी भी बहाल है ....खैर सुबीर जी कहानी '' महुआ घ्ट्वारिन '' ज्ञानोदय में भी पढ़ी तुरंत sms किया ...जवाब आया ...'' इस कहानी से मुझे बहुत लगाव है '' ...अब इस लगाव का कारण ढूँढने के लिए कहानी दो बार पढ़ लिए ...कुछ कुछ उनके जीवन से जुडी सी लगी ...वैसे घटनाएं सभी आस-पास की होती हैं तभी इतनी गहराई से लिखी जाती है ....सुबीर जी को बहुत बहुत बधाई ....!!

    ReplyDelete
  53. Dobara aayi aur phir ek baar rachna ka aanand liya!

    ReplyDelete
  54. Bahut khoob...ati sundar..shabdon ka chunaav

    ReplyDelete
  55. Bahut achhi gajal lagi. Yah dekha bahut achha lagata hai ki blog par hindi mein bahut achhi gajalen likhi ja rahi hain.....

    ReplyDelete
  56. भैया दिल ले गए आप. और नहीं तो क्या.
    क्या. शे'र और क्या ग़ज़ल.

    आज की शाम बना दी आपने.

    ReplyDelete
  57. uffffffffffffffff !!!!!!! गजल है कयामत? अर्श, तुम तो वाकई अर्श हो. मैं हालाँकि बहुत दिनों के बाद आया हूँ लेकिन देरी इतनी मुफीद साबित होगी, इसका अंदाज़ा नहीं था. मैं किस-किस शेर की तारीफ करूं, किस-किस बंदिश की तारीफ करूं, निःशब्द (अमिताभ जैसा नहीं) हो गया हूँ. अगर ईमान से बोलूँ तो यह कहने में मुझे झिझक या शर्म नहीं कि ईर्ष्या से बुरी तरह जल-भुन गया हूँ. यह बताओ, इतने दिनों तक क्या खाया-पिया? मैं भी ऐसा ही बेहतरीन लिखना चाहता हूँ. क्या अपना रहस्य खोलोगे?

    ReplyDelete
  58. बहुत खूब ग़ज़ल कही है...

    रेत का घर रेत पर बिखरा हुआ....

    बहुत खूब ..

    ReplyDelete
  59. मन के भावों को आपने बहुत ही सहजता से बयां कर दिया है। बधाई।
    ------------------
    ये तो बहुत ही आसान पहेली है?
    धरती का हर बाशिंदा महफ़ूज़ रहे, खुशहाल रहे।

    ReplyDelete
  60. तारीफ़ के लिए अलफ़ाज़ नहीं मिल रहे जनाब... आप की इजाज़त से इतना और कह लूं ... मेरे घर आना जिंदगी ...

    ReplyDelete
  61. lagtaa hai miyaan..

    aap to nayaa sal darpan ke saath hi manaaoge...

    :)

    ReplyDelete
  62. अर्श भाई....

    जफ़र का ये शेर आज परेशान कर रहा है...
    हम ही उन को बाम पे लाये और हमीं महरूम हुए.. ...........


    सुनिए...



    12:00 AM
    MUFLIS: ek aur sher haazir है
    ढलेगी शाम तो वापिस वहाँ ही जाओगे
    न सोच बंदिशें कैसी हैं, और घर कैसा

    ReplyDelete
  63. pahli baar apke blog par aayi...kamaal ka likhte hai aap...subhkamnayen

    ReplyDelete
  64. Tinka Tinka......wah kya khoob! Haqiqat hai ! Holi ki Shubhkamanayen !

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...