Thursday, June 18, 2009

इश्क मोहब्बत आवारापन...



इस महीने इतने हादसे हुए कवि जगत पे जिससे मन आहत है मेरे और मेरे परम आदरणीय गूरू जी के तरफ़ से इस अपुरनिया क्षति को तथा उन सभी वरिष्ठ और सम्मानीय दिवंगत कविओं को नम आंखों से श्रधांजलि ॥ आज मेरे इस ब्लॉग का भी एक वर्ष पूरा हो गया है ये मुमकिन सिर्फ़ आप सज्जनों के प्यार, स्नेह और आर्शीवाद से हुआ है , वरना मैं अदना ये सफर कैसे तय कर सकता था, जिसमे मेरे गूरू जी ने मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया ॥ ये गूरू शिष्य परम्परा ता-उम्र यूँ ही चलती रहेगी सीखने सिखाने की यही ऊपर वाले से दुआ करूँगा के गूरू जी का आर्शीवाद और आप सभी का प्यार बना रहे ... एक छोटी बह'र की बे-रदीफ़ ग़ज़ल आप सभी के सामने है ,प्यारऔर आर्शीवाद के इंतज़ार में .... आप सभी का "अर्श"




इश्क मोहब्बत आवारापन।
संग हुए जब छूटा बचपन ॥

मैं माँ से जब दूर हुआ तो ,
रोया घर, आँचल और आँगन ॥

शीशे के किरचे बिखरे हैं ,
उसने देखा होगा दर्पण ॥

परदे के पीछे बज-बज कर ,
आमंत्रित करते हैं कंगन ॥

चन्दा ,सूरज ,पर्वत, झरना ,
पावन पावन पावन पावन ॥

बिकता हुस्न है बाज़ारों में ,
प्यार मिले है दामन दामन ॥

कौन कहे बिगडे संगत से ,
देता सर्प को खुश्बू चंदन ॥

दुनिया उसको रब कहती है ,
मैं कहता हूँ उसको साजन॥



प्रकाश "अर्श"
१८/०६/२००९

63 comments:

  1. abhi to itna hi kahunga kyonki ..tour ki taiyaari kar raha hon.....

    badhai ho badhai ..
    ek baras poora ho gaya
    aapko karte hue blogging

    wah ji wah

    dil ko jeet liye hai aapne
    mera bhi aur dusaro ka bhi
    likhkar gazale aur kavita
    mera naman hai bhai mere bhai

    badhai ho badhai

    ReplyDelete
  2. अर्श भाई, मन तो सचमुच बहुत आहत है एक साथ इतने विभूतियों के जाने से। पर लाचार मनुष्य करे तो क्या करे, दुआओं के सिवाय। मेरा मानना है कि इनके लिये सच्ची श्रधांजलि यही होगी कि काव्य की जो अलख इन्होने जगाई है उसे अपने-अपने तरीके आगे बढ़ाया जाये। और बहुत खूब गज़ल कही आपने। कुछ शेर बहुत ही मासूम हैं और सीधे दिल में उतर जाते हैं-

    मैं मां से जब दूर हुआ तो,
    रोया, घर, आंचल और आंगन
    *****
    दुनिया उसको रब कहती है
    मैं कहता हूं उसको साजन

    ReplyDelete
  3. काफी दिनों बाद आप की नयी पोस्ट आई है.
    छोटे बहर की ग़ज़लों में आप को महारत हासिल हो रही है..यह आप की शायद तीसरी ऐसी ग़ज़ल है..
    -इस ग़ज़ल का हर शेर लाजवाब है--ख़ास कर 'माँ से जब दूर हुआ'...और 'शीशे के टुकड़े.'..वाले बहुत अच्छे लगे...

    'सूरज'...'पावन पावन' वाला शेर तो एक दम अनूठा है..
    बधाई .

    ReplyDelete
  4. साल पुरे होने की बधाई स्वीकारें| वैसे तो पूरी ग़ज़ल लाजवाब है खासकर "बिकता हुस्न" दिल को छु गयी|

    ReplyDelete
  5. हाँजी बेटा अब बताओ मेरे ब्लोग पर तो बहुत शर्मा रहे थे अब पकड लिया ना
    परदे के पीछे बज-बज कर ,
    आमंत्रित करते हैं कंगन ॥
    सब सही कह रहे थे कि बेटा अब बडा हो गया है कर दो शादी
    मैं माँ से जब दूर हुआ तो ,
    रोया घर, आँचल और आँगन ॥
    इस को पढ कर तो आंम्ख भर आयी कितनी सही बात कही
    इश्क मोहब्बत आवारापन।
    संग हुए जब छूटा बचपन ॥
    अब इसका इलाज करना पडेगा और तुम्हरे ब्लोग की वर्षगाँठ पर बहुत बहुत मुबारक
    दिवंगत महान वि्भूतिओं को विनम्र श्रधाँजली
    अगली पोस्ट जल्दी लिखना आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  6. वाह अर्श भाई कमाल कर दिया

    ReplyDelete
  7. arsh, blog par ek saal poora hone ki badhai, aur agle varshon ke liye shubhkaamnayen.

    gazal bahut hi achchi lagi, har sher lajawaab hai.

    ReplyDelete
  8. आपके ब्लॉग की प्रथम वर्षगाठ पर हार्दिक शुभकामनाएं. ग़ज़ल तो सुन्दर ही थी.माताजी की भी सुन लो.

    ReplyDelete
  9. दुनिया उसको रब कहती है ,
    मैं कहता हूँ उसको साजन॥
    वाह भाई जबाब नही , बहुत गहरी बात लिख दी आप ने इन पक्तियो मे, आप की सारी ही गजल बहुत अच्छी लगी.
    ब्लांग के साल गिरह की बहुत बहुत बधाई.
    दिवंगत महान वि्भूतिओं को श्रधाँजली

    ReplyDelete
  10. दुनिया उसको रब कहती है ,
    मैं कहता हूँ उसको साजन॥ultimate....

    ReplyDelete
  11. First of all... Congratulation! for you blog Anniversary......I think it's time to celebration.

    IInd. Han ham sab aahat hue asamay bharteey sahitya se sitaron ko kho kar......lekin unki rachnao ke roop mein wo sada hi hamare saath rahegay.

    IIIrd. aap to khud jantey han ki aap gazal mein perfect hain to kya bol sakte hain sivay iske ki bahut achchi hain.

    ReplyDelete
  12. सुंदर नहीं बहुत सुंदर अर्श जी....

    ReplyDelete
  13. bahut hi khoob bhaiya...

    "बिकता हुस्न है बाज़ारों में ,
    प्यार मिले है दामन दामन ॥

    कौन कहे बिगडे संगत से ,
    देता सर्प को खुश्बू चंदन ॥"

    ReplyDelete
  14. अच्छी रचना . भाई अर्श जी ब्लागजगत में एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर बधाई और ढेरो शुभकामना .

    ReplyDelete
  15. चन्दा ,सूरज ,पर्वत, झरना ,
    पावन पावन पावन पावन ॥
    ...बहुत सुन्दर, बेहद गंभीर शेर, इस शेर की जितनी भी तारीफ की जाए कम है, .... बहुत खूब !!!!!!

    ReplyDelete
  16. अर्श,
    सफ़र के अपनों का साथ हो तो पता ही नहीं चलता की कितना वक़्त बीत गया
    हार्दिक बधाई आपको
    आज तो कमाल ही हो रहा है अभी अभी रवि भाई के ब्लॉग से आ रहा हूँ और फिर आपके ब्लॉग पर भी एक खूबसूरत गजल पढने को मिली गुरु जी का स्नेह आपको साछात मिला ये आपके सौभाग्य की बात है देखिये हमारे भाग्य कब खुलते हैं ....
    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  17. PROSINGH . BLOGSPOT . COM EK VARSH POORE
    HONE PAR AAPKO HAARDIK BADHAAEE. AAPKEE
    GAZAL ACHCHHEE LAGEE HAI.

    ReplyDelete
  18. प्रिय अर्श इन दिनों मैं काफी व्‍यस्‍तता से गुजर रहा हूं । कुछ परेशानियों से उलझा हूं और कुछ व्‍यवयास की व्‍यस्‍तताएं हैं । आज दो या तीन दिन बाद यहां आया तो तुम्‍हारी ये सुंदर ग़ज़ल पढ़ी । सबसे पहले तो एक वर्ष पूरा होने की शुभकामनाएं । किन्‍तु ये एक वर्ष पूरा होने का अर्थ होता है कि अब चिंतन किया जाये कि हम आगे की ओर कितना बढ़ पाये । साहित्‍य तो अवधूत की साधना होती है । साहित्‍य में भी औघड़ की तरह श्‍मशान साधना करनी होती है । शून्‍य में बैठकर विचारों की साधना । केवल लिखने के लिये नहीं लिखा जाता बल्कि लिखा तब जाता है जब विचार कलम नोक से फूट पड़ने को आतुर हो रहे हों । विचारों का कच्‍चापन साहित्‍य को कमजोर करता है । इसलिये पहले विचारों में पक्‍कापन लाओ । खूब पढ़ो । एक साल में तुमने काफी प्रगति की है किन्‍तु अभी मंजिल काफी दूर है । केवल ये सोच लेने से कि अब तो लोग हमारा लेखन पसंद कर रहे हैं अब हम तो महान हो गये, कुछ नहीं होने वाला है । हर एक ग़ज़ल एक ज्‍वालामुखी होती है । जब दिमाग में विचारों का लावा उलबता है तो अंतत: कविता या ग़ज़ल फूट पड़ती है । अपने विचारों को आग दो, गरमी दो ताकि ये लावा दिमाग से फूट पड़े ।
    मेरी शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  19. शीशे के किरचे बिखरे हैं ,
    उसने देखा होगा दर्पण ॥
    बहुत खूबसूरत शेर कहा है अर्श जी...वाह. ब्लॉग की वर्ष गांठ की बहुत बहुत बधाई...गुरुदेव ने जो बात कही है वो हमसब को गाँठ बाँध लेनी चाहिए...हमारा प्रतिद्वंदी और कोई नहीं हम खुद ही हैं...हमारी स्पर्धा खुद से ही है...हमें अपने कल से आने वाला कल बेहतर करना है...ऐसा करना आसान काम नहीं...पाठकों द्वारा की गयी प्रशंशा,जो वास्तव में औपचारिकता से अधिक नहीं होती, हमारी रचनाओं की श्रेष्ठता का माप दंड नहीं होनी चाहिए...आप लिखें और खूब आगे बढ़ें ये ही कामना है.
    नीरज

    ReplyDelete
  20. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  21. नमस्कार अर्श जी,
    बेहतरीन ग़ज़ल, वाह-वाह-वाह-वाह
    आजकल आपने छोटे बहर से कहर ढहा रखा है.
    मिसरा बहुत खूबसूरत है........
    ब्लॉग की वर्ष गांठ की बधाई

    ReplyDelete
  22. परदे के पीछे बज-बज कर ,
    आमंत्रित करते हैं कंगन ॥

    दुनिया उसको रब कहती है ,
    मैं कहता हूँ उसको साजन॥


    अर्श जी...........
    सबसे पहले तो एक वर्ष पूरा होने पद बधाई.............
    गुरु जी की बात आपने पढ़ ली होगी उसकू गाँठ बाँध लें और सागर में छलांग लगा लें ........
    अब आपकी ग़ज़ल...........तो जनाब इतने अच्छे शेर लिखे हैं आपने की मन से वाह वाह निकलती है........ कोमल कवी मन साफ़ नज़र आता है इन शेरों में.......... lajawaab और badhaai

    ReplyDelete
  23. Harek pankti daad maangtee hai! Jab itne sabhee ne mere pehle keh diya..mai naye alfaaz kahanse le aaoon?

    http://kavitasbyshama.blogspot.com
    ( Waise aapko mere is blog kaa URL dete hue sankoch mehsoos hota hai...)

    http://lalitlekh.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    Any blogs kee URL in blogs pe milhee jayegee..."The light by..." pe ab alagse nahee likhtee...

    sneh sahit
    shama

    ReplyDelete
  24. सर्प ओर चन्दन वाला शेर अच्छा लगा..आपकी डायरी के पन्ने किसी दुसरे ब्लॉग पे पढ़े थे .लगता है हमारी सलाह मानी नहीं गयी...

    ReplyDelete
  25. अर्श जी, ब्लॉग के एक वर्ष होने पर आपको हार्दिक बधाई. ग़ज़ल बहुत पसंद आई है. बधाई.

    ReplyDelete
  26. अर्श भाई, ब्लाग की वर्षगांठ मुबारक हो. आदरणीय सुबीर जी ने वर्षगांठ पर विचारों का बहुत मूल्यवान उपहार दिया है. अगर उस पर सच्चे मन से अमल किया जाय तो जीवन में क्रांति आ जाय. हम साहित्यकार है. बहुत बडी जिम्मेदारी है हमारे कंधों पर इस संक्रमण युग में. कितनी अच्छी बात कही है कि हम सिर्फ़ लिखने के लिये न लिखें. मनोरंजन करना या तमाशा दिखाना हमारा काम नहीं है. मानव जाति की चेतना आज जहां तक पहुंची है हमें वहां से आगे लेकर जाना है. आपके अंदर बहुत संभावनाएं हैं. विश्वास है बहुत आगे जाओगे. बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  27. बहुत बहुत बधाई. बहुत सुन्दर गजल लिखते रहे यूँ ही यही दुआ है

    ReplyDelete
  28. achchha laga aapke blog par aakar aur ek pyari rachna padh kar.
    dhanyawad
    Navnit Nirav

    ReplyDelete
  29. भाई
    इतनी असर दार बात
    दिल से दुआ मित्र
    आनंद आ गया

    ReplyDelete
  30. अरे एक साल पूरा ?
    पता ही नहीं चलता
    समय-पाखी कितना
    ज़ल्द उड़ता है,,,,
    बधाइयां

    ReplyDelete
  31. tujhse milna, tera aana...
    bharamar, koplein, khusboo, madhuban.

    khoob jami mile baithe kal jab
    muflis,tu,gautam,manu,darshan.

    maaf kariyega "aap" behar main nahi tha isliye "tu"... :)


    mukul ji ki baat se sehmat hoon (lekin doosre sandarbh main):
    samay pakhi kitne zaldi bitata hai...

    ReplyDelete
  32. इतना खूबसूरत कैसे लिख लेते हैं आप...बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  33. bahut accha bhai....
    un sabka aashirwaad aap par hai tabhi aap itna accha likh paate ho aur unka aashirwaad hamesha aap par rahe main yahi kaamna karta huin......
    aur un sabhi mahanubhav ko naman karta huin .....

    ek baar fir sew aapne man ki gehraaiyon ko chu liya apni is rachna se..

    ReplyDelete
  34. दिवंगत कवियों को नमन,,,
    और आपके ब्लॉग की पहली सालगिरह मुबारक हो अर्श भाई,,,
    निर्मला जी कुछ विशेष बात की तरफ इशारा दे रही हैं,,(प्रो सिंह जी,,,,)

    हमें भी कुछ कुछ शक हो रहा है,,इन के कमेन्ट से पहले भी था,,,,पर अब आप इस शक के दायरे में और भी आ चुके हैं,,,,

    और क्या लिखा है दर्पण ने,,,मजा आ गया,,, और वो सुहानी शाम भी आखों में नाच गयी,,,
    खूब जमी मिल बैठे कल जब
    मुफलिस,तू,गौतम,मनु,दर्शन,,,
    क्या बात है ,,,ये कमेन्ट पढ़कर तो मजा ही आ गया,,,,

    ReplyDelete
  35. शीशे के किरचे बिखरे हैं
    उसने देखा होगा ''दर्पण''

    नहीं जी,,,
    अपना दर्पण कोई इतना खतरनाक तो नहीं दिखता के शीशा ही टूट जाए,,,
    वो तो काफी क्यूट है ,,,
    वाकई,,,
    क्या तुम्हीं नहीं लगता डेविड,,,,??

    ReplyDelete
  36. arsh ji ,aapki gazlo ka main hamesha hi deewana raha hoon .. aur bhavishya me aur behtar gazlo ka intjaar rahenga ..

    ek saal ke poore hone ki paarty chahiye..

    ReplyDelete
  37. अहा...इस ग़ज़ल की तारीफ़ तो यही है प्रकाश कि विगत दो दिनों से इसे ही गुनगुना रहा हूँ।

    और जान तुम शरारतों से बाज आओ अब

    ReplyDelete
  38. अर्श जी,
    ये डेविड कौन है भई ....? और आप तो क्या गजब का गाते हैं ....????? हमारे ब्लॉग जगत में कितनी महान हस्तियाँ हैं ....वाह.... नमन है आपको ....!!

    ReplyDelete
  39. "इश्क मोहब्बत आवारापन।
    संग हुए जब छूटा बचपन ॥

    मैं माँ से जब दूर हुआ तो ,
    रोया घर, आँचल और आँगन ॥"
    रचना बहुत अच्छी लगी....बहुत बहुत बधाई....

    ReplyDelete
  40. Mai maa se jab door huaa to, roya ghar, aanchal, aur agna...BAhur sundar kaita...
    Regards.

    ReplyDelete
  41. दुनिया उसको रब कहती है
    मै कहता हूँ उसको साजन
    आपके
    ब्लोग्की वर्षगाँठ पर आपको दिल से मुबारिकबाद
    ....साथ ही साथ आप के commentbox में आदरणीय सुबीर जी का मशवरा तो सभिलिखने वालों के लिए ब्बहुत ही कारगर साबित होगा .

    ReplyDelete
  42. साल पूर होने के लिये बधाई!!

    ReplyDelete
  43. मैं माँ से जब दूर हुआ तो ,
    रोया घर, आँचल और आँगन ॥"
    शीशे के किरचे बिखरे हैं
    उसने देखा होगा ''दर्पण''

    bahut achcha qabil-e-tareef

    ReplyDelete
  44. Arsh ji
    chhoti bahar mein itni kamaal ki gazal hai kis sher ko kam kahun samjh nahi aa raha

    Main maan se door hua .......... kya baat kahi hai

    bikta husn hai bazaron mein........ aaj ke zamane ko likh diya

    parde ke peeche baj baj kar .......... kitna bhola meetha gudgudta hua sher hai

    likhte rahe

    1 varsh pure hone par meri taraf se bhi hardik badhayi sweekaren

    ReplyDelete
  45. हाँ हाँ जी यही है यही है वह अर्श ! आपने ठीक पहचाना जी। यही है जो हर मर्तबा हमारा दिल लूट कर ले जाया करता है। पकड़िए पकड़िए भागा जाता है देखिए। हा हा।
    क्या बात है भाई बहुत ख़ूब कहा आपने अपने ब्लाग की पहली सालगिरह पर। हमारी ढेरों बधाइयाँ स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  46. 'दुनिया उसको रब कहती है ,
    मैं कहता हूँ उसको साजन॥'

    - यहाँ परमात्मा और आत्मा एक हो गए हैं.

    ReplyDelete
  47. दुनिया उसको रब कहती है ,
    मैं कहता हूँ उसको साजन॥

    अर्श जी वाह....अगर हर कोई साजन में रब ढूँढने लग जाये तो दुनिया कितनी सुहानी हो जाये ....!!

    ReplyDelete
  48. muflis dk
    to me

    show details 9:23 PM (12 hours ago)


    Reply

    Follow up message
    प्रकाश सिंह "अर्श" साहब
    नमस्कार !

    ब्लॉग पे गया था . हर बार " " आ जाता है ...मालूम नहीं क्यूं ??
    ग़ज़ल पढ़ कर बहुत ही ज़्यादा आनंद आया
    इस फन में आपको ख़ास महारत हासिल है .
    आपका कहन , लहजा , तर्ज़े-अदा हमेशा हमेशा दिलचस्प और
    मज़ेदार होता है .......
    ये ग़ज़ल भी ..."इश्क़ मुहोब्बत आवारापन ..." लाजवाब है .
    मुबारकबाद

    "इतने प्यारे शेर पढ़े जब ,
    खुश हो-हो कर मस्त हुआ मन ."

    "रूप भला , अंदाज़ सुहाना ,
    'अर्श' ! ग़ज़ल में इतनी बनठन"

    दुआओं के साथ .....

    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  49. तलाश है,,,
    एक मेजर की,,,
    जो दिल्ली आया ... मुशायरे में हमें पकाया....
    सुबह राजा नल की तरह हम दमयंतियों को सोते छोड़ कर निकल लिया...
    सुंदर चेहरा ,आकर्षक व्यक्तित्वा,,, भोली मुस्कान ,,, मासूमियत से निहारती आँखें,,,,
    (ओल्ड-मोंक का विशेष शौकीन....)
    जहां भी किसी को मिले ...सूचित करे..
    काफी लोगों का चैन लूट कर फरार है...

    सूचित करने वाले को
    उचित
    धन्यवाद दिया जाएगा...

    ReplyDelete
  50. आमंत्रित करते हैं कंगन...
    तुम्हारे जैसा गाने की कोशिश करता हूँ और फिर छोड़ देता हूँ।
    वो दिलकश आवाज तो बस- पावन, पावन, पावन, पावन ~~

    ReplyDelete
  51. bahut khoob
    umda ghazal

    padhkar dil ko achha laga


    hardik shubh kamnayen

    ReplyDelete
  52. प्यारे अर्श भाई,
    आपकी अगली ग़ज़ल का इंतज़ार है जल्द आइएगा लेकर।

    ReplyDelete
  53. प्रकाश "अर्श" जी,

    ब्लॉग जगत में पहली वर्षगांठ मुबारक हो।
    गुरू जी की सीख और सबक से भरा हुआ पत्र मिलना ही बड़ी बात है। निर्मला जी ने कुछ बताया है आपके बारे में, मैंने भी पढा था।
    इस बार तो नही मिल पाया आगे जब भी दिल्ली आ रहा हूँ तो कुछ गज़लें सुने बिना नही जाऊँगा।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  54. एक महिना होने को आया आप के ब्लॉग का भी नवीकरण नहीं हुआ ..भाई जान आप कहाँ रहे कुछ हक दो तो पूछें,
    कहीं किसी कंगनों का आमंत्रण तो स्वीकार ......
    या फिर दुनिया के रब ( आपके साजन )को तो नहीं खोजने निकल पड़े थे
    ........... मानसून भरे सप्ताहांत में मूड थोडा सहज है इस लिए सोचा भाई जान का मन टटोल लिया जाये....
    कभी जीवनदायी जल को तरसे
    या फिर आपकी गजल को तरसे
    आ भी जाओ ब्लॉग पर भैया
    अब जब बादल भी जम बरसे
    अर्श बरस जाये तो सावन शुरू हो
    कहते है कंगन निकलो घर से .............
    हमने तो तुकबंदी कर दी अब अच्छी सी गजल तो आप ही बना सकते है.........

    ReplyDelete
  55. अर्श भाई
    एक साल साहित्य प्रेम सृजन मेँ बीता आगे के प्रयासौर यात्रा के लिये बहुत शुभकामना व सस्नेहाशिष
    आपके सभी शेर पसँद आये ..
    'साजन ' की किरपा बनी रहे जी
    स्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  56. बचपन से ले चलकर कहाँ पहुंचा दिए.............
    बहुत ही सुन्दर.........

    ReplyDelete
  57. वाह पूरी रचना ही लाजवाब है. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  58. साहित्यजगत के लिए अपूरणीय क्षति है सभी को मेरी और से श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...