Friday, May 29, 2009

यूँ हस्ती मिटा कर ....

गूरू जी के आर्शीवाद से छोटी बह'र की एक और ग़ज़ल पेश कर रहा हूँ... आप सभी का प्यार और आर्शीवाद चाहूंगा...

बह'र - १२२ १२२

फ़ऊलुन फ़ऊलुन



मैं खुश हूँ उड़ा कर ।
यूँ हस्ती मिटा कर ॥

ये कैसे कहूँ मैं ,
हूँ जिंदा भुला कर ॥

वो आया नहीं क्यों ,
बता दो पता कर ॥

सुना फैसला अब ,
तू हां कर या ना कर ॥

मुझे उसने लूटा ,
पड़ोसी मिला कर ॥

लिखा है ये माँ ने ,
तू आजा खुदा कर

दुआ ज़िन्दगी की ,
हलाहल पिला कर ॥

वो बदनामी को भी ,
गया ले भुना कर ॥

करे अर्श अब क्या ,
वो बैठा है आ कर ॥


प्रकाश"अर्श"

54 comments:

  1. यूँ कहने से कभी हस्ती मिटा नहीं करती
    यूँ उडाने से कोई कसक उडा नहीं करती
    मगर जीते हैं वही शान से सदा
    जिनकी जिन्दादिली होती है अदा
    अर्श 1 सदा की तरह एक बेह्तरीन गज़ल है आज मैने तुम पर एक पोस्त अप्ने ब्लोग पर लिखी है मुझे लगता है तुम्हारे ब्लोग पर आने वले सभी पाठक इसे पढना पसंद् करेंग मेरी तरफ से बहुत बहुत आशीर्वाद और तुम्हारे गुरूजी का भी धन्यवाद जो तुम्हें तराश रहे हैं

    ReplyDelete
  2. दुआ ज़िन्दगी की ,हलाहल पिला कर ..बहुत खूब ..पसंद आई आपकी यह गजल अर्श जी

    ReplyDelete
  3. arsh bhai ,

    hamesha ki tarah ek freshness , ek ada aur ek apnapan is gazal me dik raha hai ..

    aap abhi maa se mil kar aaye ho ..gazal me iski jhalak dik rahi hai ..

    yaar , meri khuda se dua hai ki wo aapko hamesha khush rakhe aur salamat rakhe ..

    badhai..

    ReplyDelete
  4. खुश हूँ उड़ा कर
    यूँ हस्ती मिटा कर

    ये कैसे कहूँ मैं
    हूँ जिंदा भुला कर

    बहुत बढ़िया रचना अर्श जी बधाई.

    ReplyDelete
  5. छोटी बहर पे काम करना बहुत कठिन होता है । क्‍योंकि एक छोटे से स्‍पेस में बात को पूरा करना होता है। कठिन कार्य को कुशलता से पूरा करने की बधाई ।

    ReplyDelete
  6. ये कैसे कहूँ मैं ,
    हूँ जिंदा भुला कर ॥

    वाह वाह..! सुंदर अशआर निकाले हैं अर्श..!

    ReplyDelete
  7. दुआ ज़िन्दगी की
    हलाहल पिला कर!'
    बहुत खूब लगा यह शेर!

    छोटे बहर की यह ग़ज़ल भी अच्छी कही गयी है.

    ReplyDelete
  8. ये कैसे कहूँ मैं
    हूँ जिन्दा भुला कर

    एक शेर की काफी है इस ग़ज़ल को बुलंदियों पर पहुँचाने के लिए...छोटी बहार में कमाल किया है आपने अर्श जी ...वाह...बहुत बहुत बधाई..
    नीरज

    ReplyDelete
  9. अर्श भाई, सुंदर गज़ल है। खासकर अंतिम तीन शेर खूब पसंद आये। वैसे तो छोटी बहर में लिखना अपने आप में बहुत मुश्किल काम है पर जिस तरह से आपने लिखा है.....मन वाह कर उठता है।

    ReplyDelete
  10. दुआ ज़िन्दगी की,
    हलाहल पिला कर

    --छोटी बहर की इस गज़ल में क्या क्या न कह गये आप..बहुत खूब!!

    ReplyDelete
  11. क्या खूब लिखे हो "अर्श" भाई मजा आ गया पढ़कर
    बहुत ही अच्छा लिखा है.......';

    अक्षय-मन

    ReplyDelete
  12. बहुत ही बढिया.....इसे कहते हैं ग़ज़ल

    ReplyDelete
  13. Waah !! Bahut bahut sundar.....Badhai.

    ReplyDelete
  14. wah, meri achchi nano, pyari nano.

    bahut bahut badhai,behad umda rachna ke liye.

    ReplyDelete
  15. "ये कैसे कहूँ मैं
    हूँ जिन्दा भुला कर"
    क्या शेर है अर्श जी..वाह....
    plz see www.samkalinghazal.blogspot.com [ग़ज़ल पर एक पत्रिका]

    ReplyDelete
  16. Welcome Back! Aapke guru ji ko salam.... Lucky hain aap jo guru mila hain aapko...... Bahut acchi lagi ye choti si gazal

    ReplyDelete
  17. वाह वाह इसके आलावा कोई शब्द नही मिल रहा इस बेहतरीन ग़ज़ल के लिए

    ReplyDelete
  18. ekdum mukammal shayar lagte haai aap :)

    ReplyDelete
  19. ... वाह वाह ... उम्दा-उम्दा !!!!

    ReplyDelete
  20. दिल में गहरे उतर गयी आपके शेर.............छोटी बहर में लिखा आसन नहीं है...........गुरु जी ने स्वयं इतना कुछ कहा है आपके बारे में.........अब तो बस वाह वाह ही कर सकते हैं...........लाजवाब

    ReplyDelete
  21. वो आया नहीं क्यों,
    बता दो पता कर
    नया तरीका है जी ये तो ...खूबसूरत लगा ( बता दो पता कर,,)
    वो बदनामियाँ भी
    गया ले भुनाकर .....कमाल का व्यंग...
    ये कैसे कहूं मैं,
    हूँ जिंदा भुलाकर....
    बहुत हसीं .....
    बगैर भाव के छोटी गजल कहना सबसे आसान काम है....
    पर
    छोटी बहर में इतने भाव रखने आसान नहीं होते.....
    आपने बहुत खूबसूरती से इतना कुछ कह डाला है...

    ReplyDelete
  22. kya baat hai arsh bhai !!
    vakai me, jitne kam shabd hai, utni gehri baat keh rahi hai gazal...

    Amazing...

    ReplyDelete
  23. vakaai me, kam shabdo me bahut gehri baat keh daali hai..

    Lajawab...impossible to praise it in words..

    ReplyDelete
  24. नमस्कार अर्श जी,
    बहुत ही सुन्दर ग़ज़ल है, छोटे बहर में लिखना बहुत मुश्किल है मगर आपने उसे आसन बना दिया है.

    ReplyDelete
  25. ये कमाल आप ही कर सकते हो अर्श भाई...
    सब के सब शेर सुभानल्लाह !
    मक्‍ता लेकिन कयामत बरपा रहा है।

    ReplyDelete
  26. प्रकाश जी
    "यूँ हस्ती मिटाकर"
    इतनी छोटी बहार में भी आपने कमाल कर दिया .


    सुना फैसला अब
    तू हाँ कर या न कर

    और

    दुआ जिंदगी की
    हलाहल पिलाकर

    वाह, सुन्दर कल्पना है.
    - विजय

    ReplyDelete
  27. वाह अर्श जी वाह.... बधाई स्वीकारें..

    ReplyDelete
  28. मैं खुश हूँ उड़ा कर
    यूँ हस्ती मिटा कर

    वाह...वाह....!!

    ये कैसे कहूँ मैं
    हूँ जिन्दा भुला कर

    लाजवाब....!!
    अर्श जी आप भी तो कमाल का लिखते हैं ...सभी अपनी अपनी जगह बेहतर होते हैं ....बधाई ....!!

    ReplyDelete
  29. पहली बार इत्मीनान से ब्लॉग की कई रचनाएँ पढ पाए... एक के बाद एक ... सभी लाजवाब लगी... ढेरों शुभकामनाएँ....

    ReplyDelete
  30. बेहतरीन रचना........ बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  31. हलाहल पीकर ही अमृत मिलता है तपने से ही सोना शुध्ध होता है और अनुभूति से ही ऐसी कृति बनती है
    -- लावण्या

    ReplyDelete
  32. bahut sunder arsh ji.....jitni tarif ki jaye kum hum aap hamesha ki tara is baar b bahut khoobsurat rachna ki haa.......
    phillal kafi din se office wagara mein busy thi isliye koi nhi rachna nhi kari lakin jaldi nai rachna le kar aaongi....

    ReplyDelete
  33. WAH....//AB TO APKI TAARIF KARNE KA BHI MAN NAHI HOTA WAHI BAAT BAAR BAAR...
    YE SHER WAKAI UMDA BAN PADA HAI...
    "वो बदनामी को भी ,
    गया ले भुना कर ॥"

    ARSH JI SUAN HAI MANU JI AUR MUFLIS JI SE MULAQUAT KAR LI....

    ...HUMEIN BHI BULA LIYA HOTA....
    :)

    CHALIYE TANHIYON NE JAAM KE SAAT APKI BEHAR PE KUCH AISA KEHNA CHAHA:


    KAHEIN KYUN, HUA KYA?
    HAAN, TU BHI PIYA KAR.

    JAVANI SA BACHPAN,
    KHATA KAR, KHATA KAR.

    KISI MEKADE MAIN,
    TU SAJDE ATA KAR.

    ReplyDelete
  34. अर्श भाई आपकी छोटी बहर की गजल कयामत बरपा होती है आप जानते हैं मैं खुल कर आपकी गजल के बारे में कह लेता हूँ जैसा मुझे लगता है,
    सुना फैसला... लिखा है ये माँ ने...
    ये शेर ख़ास पसंद आये

    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  35. अर्श, मै हमेशा देरीसे ही पोहोंच पाती हूँ आपके blogpe...इन दिग्गजों के आगे और क्या कहूँ..हाँ रश्क होता है, आपको पढ़के, लगता है, काश इस सहज और तरल तरीकेसे हमभी लिख पाते!
    ये बात आपकी हरेक रचनाके लिए कहूँगी...
    snehsahit
    shama

    ReplyDelete
  36. वाह अर्श जी......
    बहुत खूब लिखी है.... वाह........

    ReplyDelete
  37. वो बदनामी को भी ,
    गया ले भुना कर ॥

    करे अर्श अब क्या ,
    वो बैठा है आ कर ॥
    ______________________
    दिल में उतरते है आपके ये शब्द.
    ____________________________
    विश्व पर्यावरण दिवस(५ जून) पर "शब्द-सृजन की ओर" पर मेरी कविता "ई- पार्क" का आनंद उठायें और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएँ !!

    ReplyDelete
  38. वाह वाह अर्श भाई अरे क्या कहना ! बहुत मेहनत की है भाई आपने। सुभाल्लाह! पंकज जी को ज़रूर कहिएगा, के आपके बड़े भाई बवाल ने उनको बहुत बहुत आभार भेजा है आपके इस अप्रतिम मार्गदर्शन के लिए। अप्रैल से अभी तक की सभी ग़ज़लें पढ़ डालीं भाई । सच बताएँ ? दिल ख़ुश हो गया। बहुत अपने लग पड़े हो अर्श भाई ये सब लिख कर। अब ख़यालों में वाक़ई ज़बरदस्त रवानी आ चुकी है। मालिक हमारे अर्श को बुलंदियाँ अता फ़र्माए। आमीन!

    ReplyDelete
  39. भाई प्रकाश, पूरे एक माह बाद ब्लॉग पर वापसी हुई है. तुम्हारी छोटी बहर की यह गजल अच्छी लगी. चूंकि मैं खुद छोटी बहर का आदमी हूँ और इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूँ की कितनी दिक्कतें झेलनी पडती हैं. तुम्हारे इस सफल प्रयास के लिए बधाई.

    ReplyDelete
  40. achchi koshih ki hai aapne. kuch sher to qamal ke ban pade hain.

    ReplyDelete
  41. वाह भाई अर्श जी, आप तो जूं भी गज़बआं ही करते रहते हो....अब मैं झेलाऊं....??
    अरे चला भी जा तू,
    मुझे ना तबाह कर !!
    मुझे देख इस कदर
    तू यूँ ना हंसा कर !!
    कोई टिक ना सका
    मेरे रस्ते में आकर !!
    वफ़ा यहाँ फालतू है
    जफा कर जफा कर !!
    तू प्यार चाहता है ??
    मेरे पास बैठा कर !!
    तुझे सुकून मिलेगा
    इधर को आया कर !!
    दुनिया बदल रही है
    गाफिल सरमाया कर !!
    अर्श भाई, मैं मात्रा-वैगरह तो नहीं जानता....गुणी लोगों से अक्सर डांट खाता हूँ...मगर सीखने का समय ही नहीं होता....सो गलती-सलती माफ़.....अपन दिल से लिखने वाला है....लिखता ही रहेगा.....कोई कुछ भी कहेगा....अच्छा है....सुनता ही रहेगा....कोई आलोचना भी करेगा....अपना ही समझेगा....हम कुछ नहीं बोलेगा....सबसे प्यार ना करेगा...!!अरे तुम काये को रोता है....गाफिल अभी थोडी मरेगा....!!

    ReplyDelete
  42. मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत ही ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिखा है आपने! मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है! आपके नए पोस्ट का इंतज़ार है!

    ReplyDelete
  43. एक नई शुरुआत की है-समकालीन ग़ज़ल पत्रिका और बनारस के कवि/शायर के रूप में।आप के सुझावों की आवश्यकता है,देंखे और बतायें.....

    ReplyDelete
  44. bahut kubsoorat gazal likha hai aapne...waise aaphi har ek gazal padhne ko majboor karti hai

    ReplyDelete
  45. apki sabhi gazal tareef ke kabil hain.

    ReplyDelete
  46. bhaav aur behtar ho sakte the aisa laga mujhe...:)
    baki craft ke bare me kya kehna...

    ReplyDelete
  47. मतला से मक़्ता तक सभी मिसरे अच्छे लगे लेकिन ,पड़ोसी मिला कर और तू आजा ख़ुदा कर, वाले मिसरें की अभिव्यक्ति मुकम्मल नहीं हो पा रही है। बधाई।

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...