माँ की दिली पुकार ने इस ग़ज़ल को जन्म दिया और इसे कहने लायक परम आदरणीय गूरू देव ने बनाया ... आप सभी का भी प्यार और आशीर्वाद चाहता हूँ ....
बहर - २२१ १२२१ १२२१ २१२
मफऊलु मुफाईलु मुफाईलु फाएलुन
इतना तो असर है मेरी माँ की दुआओं में ।
टूटा हुआ पत्ता भी बसे है फिजाओं में ॥
बादल भी था बिजली भी थी तूफां भी तेज था ।
आंचल ने बचाए मुझे रक्खा घटाओं में ॥
आंखों से हूँ ओझल ओ' बड़ी दूर हूँ मगर ।
दे जाती है ममता मुझे अम्मा हवाओं में ॥
देती न सलीका जो वो चलने का धूप में
कैसे मैं भला बैठ यूँ पाता क़बाओं में ॥
देखा नही रोते हुए दुख में कभी उसे ।
हां आंखें छलकती है खुशी की सदाओं में ॥
वो पूजते पत्थर है मैं इंसान पूजता हूँ
मां सबसे है पहले मिरी लिल्लाह खुदाओं में ॥
हर मर्ज को हाथों से मां छूकर भगाए ज्यों ।
तासीर मिली अर्श को कब वो दवाओं में ॥
प्रकाश'अर्श"
२१/०४/२००९
"हर मर्ज को हाथों से माँ छूकर भगाए" बिलकुल सही कहा है. शीर्षक और दूसरा stanza तो पल्ले नहीं पड़ा लेकिन कलम गज़ब का बन पड़ा है.
ReplyDeletebahut bahut bahut hi sunder... bhaavpurna... or or or... dil ko chhune wali gazal... meri nazar me aapki best gazal :))
ReplyDeletebahut hi bindaas rachana . Arsh ji badaai apko.
ReplyDeleteआपका ये प्रयास बहुत पसँद आया !
ReplyDeleteaankhon se hun ojhal............................hawaon men.
ReplyDeletewah. bahut sunder rachna ,sabhi sher man ki mamta ki bhavnaon se sarabor. umda rachna.badhai.
प्रकाश सिंह जी
ReplyDeleteयदि हम माँ के लिए कुछ कर प् रहे हैं तब ही हम सच्चे इंसान हैं
वर्ना मैं अपने आप को भी किसी अभागे से कम कहना पसंद नहीं करूंगा .
" क़र्ज़ माँ का है बड़ा, ये जानते हैं हम सभी,
हैं बहुत उपकार इसके, हम न गिन सकते कभी.
- विजय
gazal ka ek ek shabda dil ko chhu jane wala hai...
ReplyDeletebahut pyari gazal...
बहुत उम्दा ख्यालात...
ReplyDeletebaadal bhi tha bizli bhi thi tufaan bhi tha,,aanchal ne mujhe bachaye rakha gatao se...wonderful..very true...
ReplyDeleteहर मर्ज को हाथों से मां छूकर भगाए ज्यों,
ReplyDeleteतासीर मिली अर्श को कब वो हवाओं में.
--बहुत ही उम्दा दिल के भाव..कई बार पढ़ गया. बहुत बधाई.
सच्चे गजल अच्छी गजल
ReplyDeleteबस इतना ही कहूंगा
वीनस केसरी
क्या बात है अर्श जी...भई बहुत खूब
ReplyDeleteमाँ सबसे है पहले मेरी लिल्लाह खुदाओं में
वाह !
'वो पूजते पत्थर है मैं इंसान पूजता हूँ
ReplyDeleteमां सबसे है पहले मिरी लिल्लाह खुदाओं में ॥'
बहुत उम्दा!बेमिसाल बात कही है आप ने!
माँ का दर्जा ही सब से ऊँचा होता है..
एक फ़िल्मी गीत भी याद आ गया..ऐ मान तेरी सूरत से अलग भगवान् की सूरत क्या होगी?
आंखों से हूँ ओझल ओ' बड़ी दूर हूँ मगर ।
दे जाती है ममता मुझे अम्मा हवाओं में ॥
वाह!वाह! वाह!
बहुत खूब!
आँखें नम कर गयीं ये पंक्तियाँ!
अर्श जी यह ग़ज़ल आप की सब से बेहतरीन ग़ज़ल लगी.
... प्रसंशनीय अभिव्यक्ति, बधाई।
ReplyDeleteहर मर्ज़ को हांथों से माँ छूकर भगाए ज्यों
ReplyDeleteतासीर मिली अर्श को कब वो दवाओं में ....
बहुत खूब!!
माँ से बड़ा तो कोई रिश्ता नहीं होता.......
शुभकामनाएं .....
बहूत ही दिल को छूने वाली ग़ज़ल प्रकाश जी............
ReplyDeleteगुरु देव के आशीष से सजी...................हस शब्द दिल से निकला हुवा लगता है
बहुत अच्छे शेर कहें हैं अर्शजी....बहुत अच्छी ग़ज़ल...बहुत बहुत बधाई...गुरूजी की ये खासियत है की वो सिर्फ का तकनिकी पक्ष ही संवारते हैं उसमें अपने विचार जोड़ते घटाते नहीं...
ReplyDeleteनीरज
माँ की इबादत में हर शब्द खुदा बन जाते हैं,
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी रचना......
बहुत ही सुंदर ग़ज़ल..
ReplyDeleteअस्लूब पर पकड़ जम रही है, लगे रहें जनाब!
ReplyDeleteमिश्री सी माँ को बयाँ करते करते पोस्ट खुदबखुद शीरनी हो गई. बेहद खूबसूरत अन्दाज़ ...
ReplyDeleteमाँ सबसे पहले ही है लिल्ल्हा खुदाओ में . यही है निचोड़ सब बातो का
ReplyDeleteअर्श भाई, क्या खूब शेर निकाले हैं! मज़ा आ गया। मां पर लिखना किसी भी पूजा से कम नहीं है।
ReplyDeletemujhe bahut achchhi lagi aapki ye rachna
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना है | अछा होता अगर उर्दू के कुछ दुरूह शब्दों का अर्थ नीचे दिखा देते तो शायद ज्यादा लोगो को समझ में आ जाता
ReplyDeletearsh bhai ,
ReplyDeletemain kya kahun , aankhen nam ho gayi hai , meri maa ji to nahi hai ... is gazal ne mujhe rukkar beete hue lamho ko dekhne ke liye kaha hai , jo maine maa ke saath gujare the..
बादल भी था बिजली भी थी तूफां भी तेज था ।
आंचल ने बचाए मुझे रक्खा घटाओं में ॥
bhai , ye aapki saari rachnao par bhaari hai . isse behatar bhi kya ho sakta hai , sansaar me eeshwar ka roop to maa hi to hai ..
vijay
http://poemsofvijay.blogspot.com
bhai arsh bahut achchhe. salike se kahi hai.
ReplyDeleteशानदार गजल माँ की शान में,,
ReplyDeleteबल्कि कहा जाए तो आराधना में,,,
हर शेर इबादत सी करता महसूस होता है,,
कमाल है के,,
तासीर मिली अर्श को कब वो दवाओं में,,,,
बादल भी था बिजली भी थी तूफ़ान भी तेज था
ReplyDeleteआँचल ने बचाए रखा मुझे घटाओं में......
बहुत खूब अर्श जी.......!!
देती न सलीका जो वो चलने का धूप में
कैसे मैं भला बैठ यूँ पाता कबाओं में
वाह....वाह.......लाजवाब.....!!
हर मर्ज़ को हाथों से माँ छूकर भगाए ज्यों
तासीर मिली अर्श को कब वो दवाओं में
आपकी इस माँ को समर्पित ग़ज़ल ने आपको उत्कृष्ट गज़लकारों की श्रेणी में खडा कर दिया है.......!!
प्रिय भाई अर्श
ReplyDeleteबहुत दिनों बाद इधर आना हुआ,ब्लॉग की बात ओर है दिल से हमेशा आपसे नजदीकियां रहती है उम्मीद है आप सपरिवार सकुशल होंगे
माँ पर ग़ज़ल पढ़ कर मन इतना खुश हुआ की कह नहीं सकता भाई आपने जो जो लिखा है माँ के लिए वह सच है ओर दुनिया की हर माँ के लिए एक तोहफा है
ओर क्या कहूं ये माँ का प्यार ओर आशीर्वाद ही है जो बेटों को सफलता दिलाकर फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है
अभिवादन के साथ
आपने जो जो लिखा है माँ के लिए वह सच है .लाजवाब.....!!
ReplyDeleteलाजवाब.....!!बहुत खूब अर्श जी.......!!आपने जो जो लिखा है माँ के लिए वह सच है|
ReplyDeletebadi hi acchi "musalsal ghazal" hai...
ReplyDeleteवो पूजते पत्थर है मैं इंसान पूजता हूँ
मां सबसे है पहले मिरी लिल्लाह खुदाओं में ॥
maa ke baare main jitna bhi likha jaiye utna kam hai arsh ji !!
arsh ji samay ki kami ke karan apki post itni der se padh paa raha hoon....
...par maza aa Gaya!!
kahashkar upar mention line to dil ko chu gayi !!
आजकल जब कोइ बच्चा मा की स्तुती मे कवित लिखता है तो बहुत अच्छा लगता है बेशक आजकल जीवन के मुल्य बहुत बदल गये हैं अब मा-बेटे के प्यार के मायने भी कुच्छ हद तक बदल गये हैम फिर भी खुशी होती है कि तुम जेसे बेटे अभी भी हैं जो मा की महिमा को नही भूलते शुभ्कामनायें
ReplyDeletebahut khubsurat kawita !
ReplyDeleteek baar pehle comment kar chuka hoon...
ReplyDeletepar kya karu ye ghazal itni achhi lagi ki fir se likhne ko mann kara...
best of the best ghazal hai yeh... :))
i wish i cud hv also written somthng similar.. :(
प्रिय अर्श जी
ReplyDeleteमई ब्लॉग छोड़ कर कहीं नहीं जा सकता हाँ थोडा लेट हो जाता हूँ क्या करूँ रोटी के लिए नौकरी जरुरी है वर्ना अपने लिए तो साहित्य से बड़कर कोई काम न होता आप सरीखे महान लेखकों को पढ़ कर कर जिंदगी जोशीली रहती है वर्ना........
देरी के लिए मुआफी चाहता हूँ
मेरा मेल id है
sure_234@hotmail.com
mujhe bahut prasannta hogi jab aap deri ke liye nahi balki routine me koi bhi mail karoge ..ummed hai aapko dobara mauka nahi dunga ...
regards
प्रकाश सिहँ जी "अर्श"
ReplyDeleteमाँ को समर्पित बहुत ही सुन्दर रचना। पहली ही बार पढने में दिल को छू जाती है, जो आपकी लेखकीय सफलता है और गुरूदेव के लिये सीना चौड़ा होने सा।
मुझे तो निम्न अशआर बहुत अच्छे लगे वाह क्या कहना!!! :-
देखा नही रोते हुये दु:ख में कभी उसे
हाँ आँखें छलकती है खुशी की सदाओं में
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
Bhai Arsh ji,
ReplyDeletePoori ghazal hi lajabab. Kis sher ki tareef karoon.Ajkal aap bahut sunder ghazalen likh rahe hain. Badhai.
Shubh kaamnaaon sahit,
Chandrabhan Bhardwaj
वाह...क्या लिखा है अर्श जी,
ReplyDeleteहर मर्ज को हाथों से मां छूकर भगाए ज्यों ।
तासीर मिली अर्श को कब वो दवाओं में ॥
बहुत खूब।
दिल को छू गया आपका यह ग़ज़ल! पढ़के बहुत अच्हा लगा, सछा लगा !
ReplyDeleteांअर्श जी अगर मा के लिये लिखी गयी गज़ल के एक शे अर की तरीफ की जाये तो मा और गज़ल के साथ नाइन्साफी है मा के लियी लिखा गया तो एक एक शब्द इबादत योग्य हैऐसे दो शब्द सुन कर ही मा सोच लेती है कि बेटे ने उसके दूध का कर्ज़ उतार दिया धन्य है वो मा जिसका बेटा मा के लिये सुन्दर भावनायेम रखता है बधाई
ReplyDeleteअर्श जी..
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर गजल निकली है आपकी कलम से...
मै तो बहुत ही प्रभावित हूँ इसकी सभी पंक्तियों से...... आपको बताना चाहूँगा ये गजल लिखी आपने है लेकिन इसका अक्षर सह लगता है मेरे लिए लिखा गया....
कुछ पंक्तिया काफी विशेष रूप से अच्छी लगी...
"आंखों से हूँ ओझल ओ' बड़ी दूर हूँ मगर ।
दे जाती है ममता मुझे अम्मा हवाओं में ॥
हां आंखें छलकती है खुशी की सदाओं में ॥"
और इसीलिए इसमे किसी प्रश्न का विषय ही नही है की माँ सभी भगवानो में श्रेष्ठ है....
very nice effort
ReplyDeletevery good nice effort
ReplyDeletewah arshji. man ke liye kya baat kahi hai
ReplyDeleteअर्श अब जान गयी हूँ कि ये कविता तुमने हाथ से नही दिल से लिखी है इसमे केवल बेजान श्ब्द नही बल्कि माँ के लिये कोमल भाव्नायेम और अथाह प्यार है सलाम है उस माँ को जिसे तुम जेसा बेटा होने का गौरव हसिल हो बधाई और आशीर्वाद्
ReplyDeleteDEAR ARSH JI
ReplyDeleteVERY NICE GAZAL