Saturday, March 6, 2010

चबूतरा सिसक रहा था ...

अभी हालिया के यात्रा से जो तज़रबा हुआ आप सभी के सामने है ...


गलियाँ तंग हो गयीं
कुछ ने करवटें बदल ली
कुछ थक सी गई हैं
कहती हैं
गाँव
घना हो गया,

दालान पर ताले लटक गए
दादा जी
नहीं रहे जब से
गोशाले का कोना ढह गया है
मगर
नीम का पेड़ अब भी है बाट में ,

पगडंडियाँ दूर तक हैं
कुछ उनसे भी निकल आयी हैं
खेत
क्यारियों में तब्दील हो गया ,

वो महुए का पेड़
पहुंचा
तो पूछ बैठा
अब क्यूँ नहीं आते चुनने ,

आम
छोटा था तब
अब मंजर आते हैं
पर क्या खुश है
वो ?

खलिहान ठिगना होता गया
पुआल के ढेर अब
नज़र नहीं आते
कोने
पर कुछ गिट्टी और बालू
धमके हैं
गिलावे के लिए ,

चबूतरा सिसक रहा था
अस्तित्व पर
बरबस मैं कह बैठा
घर की नींव
मजबूत है और
कद
अब भी उंचा है !

सच कहा .....


अर्श

35 comments:

  1. waah .....aapne to tasveer kheech di shabdo se.....hamara bachpan aise nahi guzra...shahar ke siva kuch dekha hi nahi ....achcha laga padh kar

    ReplyDelete
  2. खलिहानो का नज़र न आना
    पुआलो का कही खो जाना
    वाह गाँव की बदलती तस्वीर ही खीच दी आपने तो

    ReplyDelete
  3. गांव की आज की तस्वीर सही खिची आपने . सब तो शहर मे बस गये रह गये जो बुढे लोग खन्डर मकान .

    ReplyDelete
  4. Mujhebhi apne ganvka ghar yaad aa gaya...jiska pichhala darwaza khalihanome khulta tha, hamesha khulahi rahta tha..

    ReplyDelete
  5. आपके कलम में कैमरा लगा हुआ है क्या ?

    ReplyDelete
  6. आज के गांव के हालात पर सही लिखा आप ने

    ReplyDelete
  7. ..........गलियां तंग हो गईं....
    दालान पर ताले लटक गए....
    दादा जी नहीं रहे जबसे...गौशाला का कोना ढह गया है....
    ......खलिहान ठिगना होता गया.....चबूतरा सिसक रहा था...
    अर्श जी, गांव का ऐसा मार्मिक शब्द चित्रण.....
    सच में आंखें नम कर गया...बधाई.

    ReplyDelete
  8. बढ़िया है भाई ... अर्श !

    ReplyDelete
  9. का जी हमारा कमेन्ट जा ही नहे रहा है

    पाहिले मोबाईल से किया आऊर इहाँ आ के देखा तो नादारद

    अब फिर लंबा वाला किया तो गूगल बाबा अटकाव के लिए माफी मागे लगेंन

    अब कापी तो किया नाही रहा सो फिर से टिपिया रहे है :(

    गाँव क्या होता है कभी मई जान ही नहीं पाया क्योकि शहर में पैदा हुआ यही पाला बढ़ा

    आपकी कविता मन को छु गई

    कभी अपने गाँव ले चलिए ना

    ReplyDelete
  10. बिल्‍कुल सच कह रहे हैं आप .. बहुत कष्‍ट होता है यह सब देखकर !!

    ReplyDelete
  11. itana achchha likha kiapane gaawn ki yaad se. aankhen bheeg gayin . bahut sunder.

    ReplyDelete
  12. बदलते परिवेश को ... सामाजिक मूल्यों और व्यक्ति के के बदलाव को बहुत सही तहर से रखा है आपने इस रचना में ... चबूतरा सिसक रहा है ... सच में आज कितने ही आँगन, खेत, खलिहान, चोबारे दम तोड़ रहे हैं आधुनिकता की आँधी दौड़ में ...

    ReplyDelete
  13. bahut hi badhiyaa.......chabutre ki siski ! kya kahun

    ReplyDelete
  14. ek-ek shabd gaaoN ki poori tasveer
    aankhoN ke saamne la paane meiN kaamyaab
    ho gayaa hai...aapki bhaavnaaeiN aur samvednaaeiN saaf jhalak rahi haiN
    bahut achhee rachnaa bn padee hai .
    badhaaee .

    ReplyDelete
  15. मुझे भी बहुत याद आया अपना गांव..खलिहान...पेड़ और खेतों के बीच का रास्ता...

    ReplyDelete
  16. हमने तो सोचा था कि इस यात्रा में वो नथ मिल ही जाएगी पर ......आपने फिर करवटें बदल लीं ....तभी तो सबकुछ उदास दिखा ......!!

    क्या खुश है वो ......????

    ReplyDelete
  17. flashback चला दिया आपने...

    ReplyDelete
  18. गलियाँ तंग हो गयी
    कुछ ने करवटें बदल ली---- वाह इन पँक्तियों पे आ कर रुक गयी हूँ
    और कुछ थक सी गयी हैँ ------ मुझे लगता है जरूर तुम्हारी राह देखते थक गयी होंगी। कितनी जल्दी कितना कुछ बदल जाता है जो कभी हर पल अपना सा लगता है जब हम उन गलियों मे होते हैं मगर अपने जाने के बाद लगता है जैसे सब कुछ बदल गया है उनमे वो जीवन नही रह गया। तुम्हारी अनुभूतियाँ बिलकुल सही हैं। दादा जी के लाडले थे तो दादा के जाने का एहसास सब चीज़ों मे ढूँढते रहे हो। उनके जाने पर बहुत कुछ नही रहा। बेशक ताले लटक रहे हैं मगर फिर भी उनकी जडों मे तुम्हारे रूप मे कुछ एहसास अब भी जिन्दा हैं सही कहा जडें मजबूत हैं। गावों मे आज कल जो बदलाव हो रहा है उसकी सही तस्वीर खींची है। हर एक एहसास को याद को बखूबी शब्दों मे ढाला है। बहुत ही अच्छी लगी ये नज़्म ।
    चबूतरा सिसक रहा था
    अस्तित्व पर
    बरबस मै कह बैठा
    घर की नींव मजबूत है
    और कद अब भी ऊँचा
    बिलकुल सही कहा तुमने। जब तक बच्चों के मन मे बडों के लिये और अपनी मिट्टी के लिये प्यार है तब तक घर का कद ऊँचा ही रहता है
    बहुत अच्छी लगी रचना बधाई और अशीर्वाद
    कल दिल्ली मे तुम मिले बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद तो नही कहूँगी क्यों कि बेटे को माँ से मिलना ही था। सदा खुश रहो सुखी रहो आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  19. अच्छा चित्रण किया है.

    ReplyDelete
  20. aapki yah post apani ganva kiyad taza kar gayi aakhen nam hi gagi aapki is post se bahut hi badhia.
    poonam

    ReplyDelete
  21. कहाँ से शुरू करूँ अर्श ? No words !
    बहुत दिनों बाद आ रही हूँ इधर ....पहले केवल; आपकी शानदार ग़ज़लें ही पढी थी...

    ReplyDelete
  22. bahut hi achha laga aapki rachna padhkar...gaon kya waqai aise hote hain...waise nahi jaise filmon mein dikhate hain

    ReplyDelete
  23. 'नीम का बाट जोहता पेड़ और सिसकता चबूतरा'...कविता में गाँव की वर्तमान स्थिति का बहुत ही सही चित्रण किया है.
    आप की कविता शब्द चित्र की भांति लगी...जैसे सब कुछ आँखों के सामने से गुज़र गया हो.
    अर्श आज कल आप बहुत अंतराल में लिखते हो लेकिन जो भी प्रस्तुत करते हो .. बहुत अच्छा होता है.
    बधाई

    ReplyDelete
  24. अभी एक कमेन्ट में पढ़ा..

    आपकी कलम में कैमरा लगा हुआ है क्या....?


    शायद... कैमरा ही लगा हुआ है...

    ReplyDelete
  25. बहुत बचपन की याद आ गयी ..
    जैसे कैमरे से कोई वीडियो फिल्म बना कर दिखा रहा हो..

    ReplyDelete
  26. खलिहान ठिगना होता गया
    पुआल के ढेर अब
    नज़र नहीं आते
    कोने
    पर कुछ गिट्टी और बालू
    आ धमके हैं
    गिलावे के लिए ,


    वे इस बदलती दुनिया के असर में अपना विद्रोह करने का नजरिया तलाश रहे है ....ओर कही कही विलुप्त होने का डर भी है ..ओर हैरानी है के कोई उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहींलिखाता

    ReplyDelete
  27. गलियाँ तंग हो गयीं
    कुछ ने करवटें बदल ली
    कुछ थक सी गई हैं
    aap kya likhte hai,batane ki jarurat nahi.. :)

    ReplyDelete
  28. कुछ बहुत ही खूबसूरत इमेजों से सजी कविता। बीच-बीच में गाँव हो आया करो नियमित अंतराल पर..हमें ऐसी ही धाँसु कविता मिलती रहेंगी पढ़ने को।

    पगडंडियों से नयी पगडंडियां निकलने वाला इमेज तो वो उफ़्फ़्फ़ वाला है...

    ReplyDelete
  29. शुक्रिया ,
    देर से आने के लिए माज़रत चाहती हूँ ,
    उम्दा पोस्ट .

    ReplyDelete
  30. मैं तो आज नयी पोस्ट देखने के लिये आयी थी बेटा अब चबूतरे से बाहर आओ। अब आसमां को देखो और नई गज़ल पोस्ट करो। ।इतने दिन मर लगाया करो पोस्ट लिखने के लिये। बहुत बहुत आशीर्वाद । नव वर्ष की मंगल कामनायें

    ReplyDelete
  31. अर्श भाई, अच्छा लिखा है..........................
    एक बात कहना चाहूँगा कौमा (,), फुल स्टॉप (.) का उपयोग कीजिये ये भी ज़रूरी है (ऐसा मुझे कहीं कहीं लगा है)
    जैसे.................
    "वो महुए का पेड़
    पहुंचा
    तो पूछ बैठा
    अब क्यों नहीं आते चुनने,"

    अरे भाई महुए का पेड़ कहाँ लेके जा रहे हो, गए तो आप हो ना............................
    आम पे मंजर नहीं आते शायद उसे "बौर" कहते है क्या आपके गाँव में उसे मंजर कहते है अगर हाँ तो सही है.

    ख्याल बहुत अच्छे हैं उसके लिए बधाई

    ReplyDelete
  32. बहुत ही प्यारी नज़्म है दोस्त... गाँवो की आजकी तस्वीर है ये..

    ReplyDelete
  33. बहुत उम्दा नज़्म | पढ़कर आनंद आया | आज के गाँवों को देखते हुए विचारणीय रचना | बधाई |


    यहाँ भी पधारें और लेखन पसंद आने पर अनुसरण करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...