Sunday, November 9, 2008

नहीं सियाह तो समंदर पे हुकूमत होगी ....

नहीं सियाह तो समंदर पे हुकूमत होगी ।
मिलेगी वो मुझे अगर मेरी किस्मत होगी ॥

अभी से हार के क्यूँ बैठ जायें खुदा से ,
मिलेंगे लोग वही जब दोजख जन्नत होगी ॥

बहोत कठिन है, यकीनन ये राहे -मोहब्बत ,
करेंगे पार, अगर हौसला हिम्मत होगी ॥

नहीं हैं सीरी -फ़रहाद ,कैस से बड़े हम
मिलेगी हमको भी उकुबत जो उकुबत होगी ॥

वज्म में आना तुम भी, ओ मेरे रकीबों
करेगा "अर्श" खिदमत जो खिदमत होगी ॥


प्रकाश "अर्श"
९/११/२००८

खुदा = मोहब्बत के ठेकेदार, उकुबत = सज़ा ,
खिदमत = सेवा ,आवभगत । बज्म = सभा ,
कैस = मजनू ,रकीब = दुश्मन .................,

10 comments:

  1. लीजि‍ए आ गए आपके बज्‍म में पर आप खूबसूरत पीले फूलों के बीच अकेले बैठे हो।
    आपकी शायरी को ही खि‍दमत मान लि‍या
    अपनी कमजोरी को ही हि‍म्‍मत मान लि‍या
    यूँ गुजरे यहॉं से होकर बेपरवाह मगर
    आपकी दुआओं को मन्‍नत मान लि‍या।

    इस बेबात को गंभीरता से ना लें :)

    ReplyDelete
  2. आपकी बज्म में हम आ ही गए.
    और उम्दा बहुत कुछ पा ही गए.

    ReplyDelete
  3. नहीं हैं सीरी -फ़रहाद ,कैस से बड़े हम
    मिलेगी हमको भी उकुबत जो उकुबत होगी ॥

    वज्म में आना तुम भी, ओ मेरे रकीबों
    करेगा "अर्श" खिदमत जो खिदमत होगी
    waah bahut khub

    ReplyDelete
  4. बहोत कठिन है, यकीनन ये राहे -मोहब्बत ,
    करेंगे पार, अगर हौसला हिम्मत होगी ॥
    ...........
    Waah ! bahut sundar.

    ReplyDelete
  5. prakaash arsh jee
    namaskaar

    "nahi syaah to samandar pe hukoomat hogi" gazal padhi achchhi lagi
    aapka vijay tiwari "kisaly "

    ReplyDelete
  6. नहीं हैं सीरी -फ़रहाद ,कैस से बड़े हम
    मिलेगी हमको भी उकुबत जो उकुबत होगी ॥


    --क्या बात है जी!! वाह!! बहुत बेहतरीन!

    ReplyDelete
  7. बहोत कठिन है, यकीनन ये राहे -मोहब्बत ,
    करेंगे पार, अगर हौसला हिम्मत होगी ॥
    " wah wah wah, very good creations and thoughts day by day... wonderful expressions"

    Regards

    ReplyDelete
  8. वज्म में आना तुम भी, ओ मेरे रकीबों

    मेरी भी हाजरी दर्ज की जाय भाई ।

    ReplyDelete
  9. मैं आपने सारे पाठकों का बहोत बहोत धन्यवाद करता हूँ जिनका प्यार और आशीर्वाद मेरे ऊपर है ...

    बज्म में तो मैंने सिर्फ़ अपने रकीबों को बुलाया है ,आपलोग तो मेरे आपने है जो हमेशा मेरे साथ रहते है ...
    आप सबो का बहोत बहोत स्वागत है मेरे ब्लॉग पे ..

    रेगार्ड्स
    अर्श

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...